विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जन प्रतिनिधियों का फोन रिसीव न करने वाले विद्युत कर्मियों पर प्रभारी मंत्री हुए नाराज,वन विभाग व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को कार्यशैली सुधारने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री ने सबसे पहले पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और अनुपालन पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ करें और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें सूचित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ हो और सभी लाभार्थियों का सत्यापन सुनिश्चित करें ताकि कोई अपात्र न चयनित हो पाए। उन्होंने जनपद में उत्पादित कृषि उत्पादों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि प्रयास करें कि कुछ विशेष कृषि उत्पादों को यदि संभव हो तो जीआई टैग अवश्य प्राप्त हो।
विद्युत विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अनियमित विद्युत कटौती को समाप्त करें साथ ही ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याओं को भी दूर करें। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का फोन न उठने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं को लेकर यदि फोन कर रहे हैं तो अधिकारी उसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि को सूचित करें। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न करने हेतु भी कड़ा निर्देश दिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग की कार्यशैली को लेकर भी शिकायत की गई। प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को वन विभाग की कार्यशैली को लेकर उठे शिकायतों के निस्तारण हेतु कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने वनटांगिया ग्रामों में निर्माणाधीन विद्यालयों का उद्घाटन दुर्गापूजा से पूर्व जनप्रतिनिधियों के हाथों सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कार्यशैली में सुधार हेतु एलडीएम को निर्देशित किया और कहा कि प्राथमिक क्षेत्र सहित रोजगारपरक योजनाओं में ऋण वितरण को आसान करें और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभान्वित करें। सभी अधिकारी अपने विभागों में नवाचारों को प्रोत्साहित करें। जनपद के परिश्रमी और नए विचारों वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करने को कहा। कहा कि पर्यटन, कृषि, एमएसएमई जैसे विभागों में रोजगार की काफी संभावना है और आवश्यकता इनमें मौजूद अवसरों का लाभ उठाने की है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील